देश

क्या कांग्रेस छोड़ेंगे शशि थरूर? मल्लिकार्जुन खरगे के तंज के बाद आया पहला रिएक्शन

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक लेख के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने तंज कसा है.

Shashi Tharoor Reply Mallikarjun kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार तारीफ करने के लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के सांसद शशि थरूर पर तंज कसा है. खरगे ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, जबकि कुछ लोगों के लिए पीएम मोदी पहले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शशि थरूर और कांग्रेस के आलाकमान के बीच मतभेद की खबरें खुलकर सामने आ रही है.

खरगे के तंज के बाद आया थरूर का पहला रिएक्शन

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान के बाद तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो, पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं.” इससे पहले खरगे ने कहा, “शशि थरूर की इंग्लिश बहुत अच्छी है. मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता. उनकी भाषा बहुत अच्छी है इसीलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. पूरा विपक्ष सेना के साथ खड़ा है. हमने कहा कि देश पहले है पार्टी बाद में. कुछ लोगों को लगता है कि मोदी पहले है और देश बाद में. हम क्या कर सकते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के अधीन कठपुतली बन गया है.

खरगे ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

खरगे ने कहा, “राहुल गांधी जी आंकड़ों के साथ अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है. चुनाव आयोग एक कठपुतली बन गई है, जिसे BJP ने पकड़ रखा है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान हमने सीटें जीतीं, लेकिन 5 महीने बाद ही विधानसभा चुनावों में आंकड़े बदल गए. 5 साल में जब वोटर लिस्ट बदलती है तो 2-3% की वृद्धि होती है, लेकिन यहां 5 महीने में ही 8 फीसदी का उछाल देखा गया.”

उन्होंने कहा, “मैंने कई चुनाव लड़े और लोगों को लड़वाए, पर ऐसा मैंने कभी नहीं देखा. हम लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है, क्योंकि सब जगह सरकार का कंट्रोल है. हर जगह RSS के लोगों को बैठा रखा है और वहां दूसरों के लिए कोई जगह नहीं है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!