C Voter Survey: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर या… CM की रेस में आगे कौन? चौंका देगा ताजा सर्वे

C Voter Survey: प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री की रेस में जनता की दूसरी पसंद बन गए हैं. चिराग की बात की जाए तो सीएम की रेस की लोकप्रियता में कुछ उछाल जरूर आया है.
Bihar C Voter Survey News: इस साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. एनडीए से सीएम फेस नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तय हैं, लेकिन सी-वोटर के ताजा सर्वे में हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है. किसके सिर ताज सजेगा यह तो चुनाव के बाद साफ होगा, लेकिन जनता का मूड बहुत कुछ साफ कर रहा है. ताजा सर्वे में जो आंकड़े आए हैं उसमें तेजस्वी यादव सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. अन्य नेताओं में उतार-चढ़ाव हुआ है.
फरवरी के मुकाबले तेजस्वी की घटी लोकप्रियता
सी-वोटर के जून 2025 के सर्वे के अनुसार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 35 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ मुख्यमंत्री की रेस में पहले नंबर पर हैं. फरवरी में उनकी लोकप्रियता 41% थी, अप्रैल में 36% और अब जून में 35% पर आ गई. इस 6 फीसद की गिरावट ने तेजस्वी यादव के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. ऐसे में सर्वे के आंकड़े हैरान कर देने वाले जरूर हैं.
रेस में दूसरे नंबर हैं जन सुराज के प्रशांत किशोर
उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात करें तो फरवरी में 18 फीसद लोग उन्हें सीएम के तौर पर पसंद करते थे. अप्रैल में यह आंकड़ा 15% तक था और जून में फिर यह बढ़कर 17 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दूसरी ओर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इस सर्वे में दूसरे नंबर पर उभरकर सामने आए हैं. उनकी लोकप्रियता फरवरी में 15 फीसद थी तो अप्रैल में 17 और जून में यह 18% हो गई. यानी प्रशांत किशोर भी इस चुनाव में बहुत कुछ कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री की रेस में जनता की दूसरी पसंद बन गए हैं.
चिराग और सम्राट चौधरी का क्या है हाल?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तो बिहार से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. इस बीच सीएम की रेस की लोकप्रियता में कुछ उछाल जरूर आया है. यह अच्छा संकेत है. फरवरी में जहां केवल 4 फीसद लोग उन्हें पसंद करते थे तो यह जून में 10 फीसद हो गया है. अप्रैल का आंकड़ा 6 फीसद था. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की लोकप्रियता में भी उतार-चढ़ाव हुआ है. फरवरी में 8% लोग उन्हें पसंद करते थे, अप्रैल में यह 13% तक पहुंचा, लेकिन जून में फिर 10% पर आ गया.