देश

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ, वरना तुम लोगों के…’

Udit Raj on Dhirendra Krishna Shastri: कांग्रेस नेता उदित राज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड करना छोड़ दो.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क गए. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उदित राज ने धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड करना छोड़ दो.

‘भगवा-ए-हिंद ही हमारा एक सपना’

दअसल, रविवार (6 जुलाई) को पटना के गांधी मैदान में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ ताकतें गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं लेकिन हमारा एक ही सपना है कि भगवा-ए-हिन्द होना चाहिए.

इन्होंने ही बटवा-ए-हिन्द बनाया- उदित राज

धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर निशाना साधते हुए अपने एक्स पोस्ट में उदित राज ने कहा, “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  उर्फ़ बाबा बागेश्वर ब्राह्मण जाति में पैदा हुए हैं. समाज को हजारों जातियों में बाटकर इन्होंने ही बटवा-ए-हिन्द बनाया और अब भगवा-ये-हिन्द की बात कर रहे हैं. कैसे! ख़ुद को तो सबसे ऊंची जाति बना ली औरों को नीच-अछूत. लाखों लोग इनके कथा में जमा होते हैं और क्यों नहीं उन्हें हिंदू बनाते?”

धूर्तता करने से काम नहीं चलेगा- उदित राज

इसके आगे उन्होंने लिखा, “धूर्तता करने से काम नहीं चलेगा, अगर सबको हिंदू बनाना चाहते हो तो 5-10 लाख लोगों को जमा करो और और वहीं पर अंतर्जातीय शादी कराने का अभियान शुरू करो. बटवा-ए-हिन्द के कारण ही गजवा-ए-हिन्द का जन्म हुआ. कदम कदम पर दलित-पिछड़ों के साथ भेद भाव क्या मुसलमान या ईसाई करते हैं? सुधार जाओ, बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड छोड़ दो वरना तुम लोगों के कारण गजवा-ए-हिन्द हो जाएगा.”

हम किसी धर्म के विरोधी नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

पटना में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी धर्म के विरोधी नहीं है. मौजूदा समय में कहीं क्षेत्रवाद तो कहीं जातिवाद की लड़ाई चल रही है. हिंदुओं को बंटने नहीं देना है. जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद जरूरी है. सनातन महाकुंभ को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं.

हम सब हिंदू एक हैं- धीरेंद्र शास्त्री

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “अगर धर्म पर घात हुआ तो मैं प्रतिघात करूंगा. मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व की बात करूंगा. बिहार के पागलों, एक बात गांठ बांध लो, हम सब हिंदू एक हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!