देश

क्या BJP अध्यक्ष से हुआ जगदीप धनखड़ का टकराव? उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर JP नड्डा ने दे दिया जवाब, बोले- ‘वो चेयर के लिए नहीं था’

Jagdeep Dhankhar resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के शामिल होने को लेकर सवाल उठाया था. इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने बैठक में शामिल न होने का कारण बताते हुए कहा कि संसदीय कार्यों में व्यस्त थे.

जेपी नड्डा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ”किरेन रिजिजू और मैं उपराष्ट्रपति की बुलाई गई 4.30 बजे वाली बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए, क्यों कि हम किसी अन्य महत्वपूर्ण संसदीय कार्य में व्यस्त हो गए थे. इसको लेकर माननीय उपराष्ट्रपति के दफ्तर को सूचना दे दी गई थी. इसके अलावा मैंने राज्य सभा में जो बात कही कि, जो मैं बोल रहा हूं, वही ऑन रिकॉर्ड जाएगा. यह विपक्ष की टोका-टोकी करने वाले सांसदों के लिए था न कि चेयर के लिए.”

क्या जेपी नड्डा से नाराज हो गए थे जगदीप धनखड़

दरअसल सदन की कार्यवाही के बीच 4.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की दूसरी मीटिंग हुई थी. इसमें सत्ता पक्ष की तरफ से सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन शामिल हुए थे. मुरुगन ने सभापति धनखड़ से मीटिंग को अगले दिन (मंगलवार) के लिए रिशेड्यूल करने का आग्रह किया था. इस मीटिंग में नड्डा और रिजिजू शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि इसको लेकर धनखड़ नाराज हुए थे. नड्डा ने इसी मामले पर अब प्रतिक्रिया दी है.

TALK WAY NEWS

abdul hakim M.A.(urdu Lit.) Bachelor in journalism LLB diploma in mechnical engineering

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!