Jagdeep Dhankhar Resigns Live: धनखड़ के इस्तीफे पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे- ‘कारण वही जानें, सरकार की मर्जी चाहे…’

Jagdeep Dhankhar Resigns Live: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसके पीछे की वजह अपनी सेहत बताई, जिसके बाद से विपक्ष टाइमिंग पर लगातार सवाल उठा रहा है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस्तीफे का कारण वही जानते हैं या फिर सरकार को मालूम होगा. हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार करे या नहीं.” खरगे ने इस मामले में कांग्रेस की ओर से किसी प्रकार की टिप्पणी से साफ इनकार किया और इसे पूरी तरह व्यक्तिगत और सरकार से जुड़ा मामला बताया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले संजय राउत?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, “परदे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है. दिल्ली की राजनीति किसी बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है.” राउत ने जगदीप धनखड़ के फैसले को असामान्य बताया. उन्होंने कहा, “धनखड़ जी का इस्तीफा कोई साधारण घटना नहीं है. मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं. वह मैदान छोड़ने वाले नहीं, बल्कि लड़ने वाले इंसान हैं.” संजय राउत ने उपराष्ट्रपति की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा, “उनकी तबीयत बिलकुल ठीक है. मैंने उन्हें कल ही देखा है.” आखिर में उन्होंने एक इशारा देते हुए कहा, “सितंबर में बहुत कुछ होने वाला है. देखते जाइए.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद?
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैंने राज्यसभा में उनके आचरण को करीब से देखा है. स्वास्थ्य कारणों से उनका इस्तीफा बेहद चिंताजनक है. जगदीप धनखड़ जैसे संविधान के रक्षक नेताओं की देश को बहुत जरूरत हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो स्वस्थ रहें और बहुत दिनों तक राष्ट्र की सेवा करते रहें.