तेंदुए से भिड़ने वाले शख्स को अखिलेश यादव ने किया सम्मानित, दो लाख रुपये का दिया चेक

Lucknow News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा अगर कहीं चूक हो जाती तो शायद वह आज हमारे आपके बीच में ना होता. वही व्यक्ति जानता होगा जिसने इतना बड़ा रिस्क लेकर के मुकाबला किया.
UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अकेले ही तेंदुए से भिड़ने वाले युवक को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सम्मानित किया है. सपा कार्यालय में मिहिलाल नाम के मजदूर को अखिलेश यादव ने दो लाख रुपये का चेक भी दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग मिलकर के पार्टी की तरफ से इनकी बहादुरी के लिए इनके साहस के लिए 2 लाख का चेक दे रहे हैं. सरकार से उम्मीद करते हैं, सरकार भी इनका सहयोग करें और जितने भी पुरस्कार होते हैं बहादुरी के उससे इन्हें सम्मानित किया जाए.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद है समाजवादी सरकार थी तो जो बहादुर लोग थे और जो उत्कर्ष काम करते थे या जो अलग काम करके दिखाते थे अपनी प्रतिभा को लेकर उन्हें हम लोग रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड देते थे उनका मनोबल बढ़ाते थे. अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार ना केवल अपनी तरफ से बल्कि जितने भी और संस्थाएं जो सम्मान सम्मान करती है वो जरूर इनका सम्मान करें. आज शुरुआत हम लोग कर रहे हैं.
वहीं युवक का सम्मानित करने से पहले अखिलेश यादव ने कहा उस बहादुर साहसी व्यक्ति को हमारी पार्टी के लोगों ने उस समय भी सहयोग और मदद की, जिस समय वह तकलीफ और परेशानी में था. हालांकि जिलाधिकारी महोदय ने भी मदद की, इलाज के समय जिन डॉक्टर्स ने और जिन लोगों ने भी उसका सहयोग किया हम अपनी तरफ से उनको धन्यवाद देते हैं.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जानवर सड़कों पर हैं, तहसीलों में पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, कई बार एसडीएम के बंगलों में घुस जा रहे हैं. छतों पर पहुंच जा रहे हैं, न जाने कितने एक्सीडेंट हुए जानवरों से जिसके कारण बहुत सारे लोगों की क्षति हुई है. लोगों की जान गई है, यहां तक हम लोगों को जानकारी है कि मुख्यमंत्री जी के ऑफिस के कर्मचारी का भी इसी तरह एक्सीडेंट हुआ जिसके कारण जान गवानी पड़ी.