1600 करोड़ नहीं ये है रामायण का असली बजट, रणबीर कपूर की फिल्म में खर्च हो रहे इतने हजार करोड़

Ramayana Budget: रामायण को लेकर हर तरफ जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. वहीं सई पल्लवी फीमेल लीड रोल में हैं.
णबीर कपूर और सई पल्लवी की ‘रामायण’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा. फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के बजट को लेकर भी खबरें छाई हुई हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ये फिल्म 1600 करोड़ में बन रही हैं. हालांकि, अब फिल्म के मेकर ने इस पर रिएक्ट किया है.
क्या है रामायण का बजट?
प्रखर गुप्ता के साथ पॉकास्ट में नमित मल्होत्रा ने कहा कि रामायण लाइफटाइम प्रोजेक्ट है. जब उनसे बजट को लेकर पूछा गया तो नमित ने कहा कि दोनों इंस्टॉलमेंट में 4 हजार करोड़ से ऊपर खर्चा हुआ है.
नमित ने कहा, ‘बजट के लिहाज से…सब मुझे पागल समझ रहे थे क्योंकि कोई भी इंडियन फिल्म इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाती. साफ-साफ शब्दों में कहें तो जब तक हम दोनों फिल्मों पार्ट वन और पार्ट टू को पूरा करेंगे. तब तक ये लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो कि 4000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.’
आगे नमित ने कहा, ‘हम दुनिया की ग्रेटेस्ट स्टोरी के साथ सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. ग्रेटेस्ट एपिक जिसे दुनिया को देखना चाहिए.’
नमित ने ये भी कहा कि जब हॉलीवुड फिल्मों से कंपेयर की बात आती है तो उन्हें लगता है कि वो एक बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहे हैं. नमित ने कहा, ‘हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मुझे आज भी लगता है कि मैं बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहा हूं. सच कहूं तो मेरे लिए ये पैसों के बारे में नहीं है.’
फिल्म में होंगे ये स्टार्स
फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में हैं. सीता के रोल में सई पल्लवी नजर आएंगी. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. यश ने रावण का रोल प्ले किया है. वहीं सनी देओल को हनुमान के रोल में देखा जाएगा.