
Uttarakhand Lanslide: इन दिनों उत्तराखंड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हो चुका है. इलाके में हो रही भारी बारिश के बीच धारचूला और पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड स्लाइड होने से जनजीवन पर असर पड़ा है.
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है कई जगह नदियां उफान पर है तो कहीं पहाड़ों का टूटना जारी है प्रदेश भर में दर्जनों सड़के बंद है. वही ताजा मामला पिथौरागढ़ का है जहां एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है मार्ग खोलने का प्रयास जारी है लेकिन अभी काफी वक्त लग सकता है.
बता दें कि पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया ये इलाका चाइना बॉर्डर के करीब है भारी लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है,इस इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन जैसी ही आज बारिश कुछ देर के लिए रूकी पहाड़ी टूटना शुरू हो गई.
प्रशासन ने क्या आदेश दिए?
लैंडस्लाइड के कारण लीलम-पातों रोड पूरी तरह बंद हो गया जिसके चलते कई गांवों से बाहरी सम्पर्क जुट सा गया है, बीआरओ की टीमें रोड को खोलने में जुटी है,लेकिन भारी लैंडस्लाइड होने के कारण मालवा अधिक है जिससे रोड खुलने में खासा वक्त लग सकता है,यही रोड मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ती है इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत अधिकारियों और कमचारियों को काम पर लगा दिया है जल्द ही रोड को खोलने की बात कही जा रही है लेकिन बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी अभी भी विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के धारचूला में भी लगातार हो रही आफत की बारिश की वजह से पहाड़ों ने दरकना शुरू कर दिया है. धारचूला में चाईना बॉर्डर के करीब अचानक लैंडस्लाइड होने से सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं. इस घटना को देखते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य में जुट गई है. लैंडस्लाइड से बंड पड़ी सड़कों को खोलने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल प्रशासन द्वारा पूरी स्तिथि पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.