राजस्थान : जोधपुर में पेंट्स की दुकान-गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत; पांच दमकल गाड़ियां मौके पर जुटीं

जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में प्रथम पुलिया के पास स्थित रंग सागर नामक पेंट्स की दुकान और गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत है, जिसमें भारी मात्रा में कलर, ऑयल, स्पिनर और स्प्रिट जैसी ज्वलनशील सामग्री भरी हुई थी। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले दुकान के निचले हिस्से में लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। दुकान में मौजूद केमिकल और ऑयल कंटेनरों के कारण धमाके होने लगे, जिससे स्थिति और विकराल हो गई। धमाकों की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को अलर्ट किया गया। करीब पांच दमकलें मौके पर पहुंच चुकी हैं और लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं। लेकिन पेंट्स और केमिकल के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
प्रताप नगर क्षेत्र के एसीपी रविंद्र बोथरा स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं नगर निगम दक्षिणी क्षेत्र की महापौर वनीता सेठ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और दमकल दल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें-
जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच?
स्थानीय नागरिक भी अपने स्तर पर बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आसपास के मकानों और दुकानों को खाली करा लिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने में अभी कुछ और समय लग सकता है। क्षेत्र में यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस और निगम अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।