Mira Road की घटना पर भड़के नितेश राणे, MNS को दे डाली चुनौती

महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी भाषा को लेकर शुरू हुई सियासत ने अब हिंदू बनाम मुसलमान का मोड़ ले लिया है. भाजपा के मंत्री नितेश राणे ने इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है. उनके बयान पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पलटवार किया है. MNS ने नितेश राणे से सवाल किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन किसने करवाया और पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करने पर उन्हें किसने समर्थन दिया. MNS ने कहा, “वी आर हिंदू बट वी आर नॉट हिंदी.” नितेश राणे ने सरकार की तीसरी आंख खोलने और कार्रवाई करने की धमकी दी थी. हालांकि, मीरा रोड में एक राजस्थानी व्यापारी के साथ MNS कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जबकि वीडियो में मारपीट करने वाले MNS कार्यकर्ता साफ दिख रहे हैं और उनके बैनर-पोस्टर भी इलाके में लगे हुए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे पुलिस पर राजनीतिक दबाव और दिखावे की कार्रवाई का आरोप लग रहा है. यह दर्शाता है कि सत्ताधारी दल कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं लेकिन वास्तव में गुंडाराज को बढ़ावा दिया जा रहा है. राजनीतिक दल सभी समुदायों के वोट चाहते हैं, लेकिन खुलकर किसी का समर्थन करने से बचते हैं, जिससे उनके वोट बैंक को नुकसान न हो.