दुनियादेश

एलन मस्क अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं? नई पार्टी के ऐलान के बाद उठ रहे 5 सवाल, जानें जवाब

Elon Musk Enters Politics: एलन मस्क ने अमेरिका में America Party नामक नई पार्टी शुरू की है, जिसका उद्देश्य जनता को उनकी आजादी वापस दिलाना है. मस्क डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों से नाखुश हैं.

Elon Musk America Party: दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब राजनीति में उतर गए हैं. उन्होंने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अमेरिका में अपनी नई पार्टी America Party शुरू करने का ऐलान किया.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “आज America Party बनाई गई है ताकि आपकी आजादी आपको वापस मिल सके.” इससे एक दिन पहले ही उन्होंने एक पोल किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या अमेरिका को एक नई पार्टी चाहिए? ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद मस्क ने पार्टी बनाने का फैसला लिया.

1. राष्ट्रपति चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते मस्क?

एलन मस्क राजनीति में तो आ गए हैं, लेकिन वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के संविधान के मुताबिक सिर्फ वही लोग राष्ट्रपति बन सकते हैं जो अमेरिका में पैदा हुए हों.  एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्हें 2002 में अमेरिकी नागरि

2. एलन मस्क के पास कितनी संपत्ति?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, जिनकी संपत्ति फोर्ब्स के मुताबिक करीब 405 अरब डॉलर है, अपनी नई पार्टी अमेरिका पार्टी के सबसे बड़े पैसे देने वाले नेता बन सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का America PAC नाम का ग्रुप पहले 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में करीब 337 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. अब माना जा रहा है कि यही पैसा मस्क की नई पार्टी को मदद देने में इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, 2025 में कितना पैसा खर्च होगा, इस पर अभी कुछ साफ नहीं है.

3. मस्क की पार्टी में कौन कौन हो सकता है शामिल?

एलन मस्क की नई पार्टी में फिलहाल मस्क के अलावा किसी और नेता की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिकी सांसद थॉमस मैसी, जिन्होंने हाल ही में ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ वोट दिया था, मस्क की इस राजनीतिक पहल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं, फॉरवर्ड पार्टी के सह-संस्थापक एंड्रयू यांग ने मस्क के साथ सहयोग की इच्छा जताई है. यांग और मस्क दोनों ही मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था (डेमोक्रेट-रिपब्लिकन) से असंतुष्ट हैं और राजनीतिक बदलाव के पक्षधर माने जाते हैं.

4. मस्क की पार्टी को कौन कर सकता है लीड?

ट्रंप की करीबी सहयोगी लौरा लूमर के मुताबिक, एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ की कमान टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन (MTG) और थॉमस मैसी जैसे चर्चित नेता संभाल सकते हैं.

लौरा लूमर ने दावा किया है कि ये तीनों नेता मस्क की नई राजनीतिक पार्टी से जुड़ सकते हैं और उसे नेतृत्व दे सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक एलन मस्क या पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

5. मस्क कब लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव?

एक यूजर ने जब एलन मस्क से पूछा कि क्या वो 2026 के मिडटर्म चुनाव लड़ेंगे या 2028 का राष्ट्रपति चुनाव, मस्क ने जवाब दिया- “अगले साल.” इसका मतलब है कि मस्क की अमेरिका पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनाव में हिस्सा लेगी. ये चुनाव नवंबर 2026 में होंगे, जिसमें अमेरिकी संसद (हाउस और सीनेट) की कई सीटों पर वोटिंग होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!