क्राइम

उमेश, अशोक, राजा… गोपाल खेमका मर्डर केस में और कितने किरदार? पुलिस का सिर चकराया!

Gopal Khemka Murder: चार जुलाई की रात करीब 11 बजकर 40 मिनट के आसपास गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी. शूटर अकेला आया था. इस कांड का आज पर्दाफाश होगा.

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी अब लगभग सुलझ गई है. हालांकि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है एक-एक कर किरदार भी सामने आ रहे हैं. सबसे पहले शूटर उमेश पकड़ा गया जिसके बाद अन्य आरोपियों के नाम सामने आते गए. इस घटना के पीछे क्या कुछ कारण है आज (मंगलवार) स्पष्ट भी हो जाएगा.

दरअसल शूटर उमेश सहित तीन ऐसे नाम हैं जो इस केस से जुड़े हैं. अन्य कई लोगों के भी मर्डर प्लान में शामिल होने की पूरी संभावना है. गोपाल खेमका हत्याकांड के मामले पर आज शाम पांच बजे पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पुलिस महानिरीक्षक (केंद्रीय क्षेत्र, पटना), वरीय पुलिस अधीक्षक (पटना) और नगर पुलिस अधीक्षक (पटना) भी रहेंगे.

अब एक-एक कर किरदारों को समझें

सबसे पहले यह जान लें कि चार जुलाई की रात करीब 11 बजकर 40 मिनट के आसपास गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी. शूटर अकेला आया था. गोपाल खेमका जब अपार्टमेंट के गेट पर कार से पहुंचे ही थे तो घात लगाए शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस केस का सबसे पहला किरदार है शूटर उमेश जो पुलिस की गिरफ्त में है. उसने पूछताछ में सारे गुनाह कुबूल कर लिए हैं.

उमेश को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का ये रहने वाला है. उमेश को पहले हिरासत में लिया गया था. शुरुआत में वह खुलकर कुछ नहीं बताया लेकिन सीसीटीवी फुटेज को जब दिखाया गया तो उसने कुबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर स्कूटी जो घटना में इस्तेमाल की गई थी वह मिल गई. पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया.

…और आया दूसरे किरदार का नाम

पूछताछ में पता चला कि उमेश ने सुपारी लेकर यह हत्या की है. उसने सुपारी देने वाले का नाम अशोक बताया. इसके बाद अशोक को भी पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. देर रात छज्जू बाग के उदयगिरी अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी की थी.

अशोक का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आने के बाद पुलिस जांच कर ही रही थी कि इस बीच हथियार सप्लाई करने वाले राजा का नाम सामने आ गया. राजा को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने पटना सिटी के इलाके में छापा मारा. विकास उर्फ राजा मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया का रहने वाला था. पुलिस की स्पेशल टीम को पता चला कि राजा पीर दमरिया इलाके के एक ईंट-भट्टा में छुपा है. पुलिस पहुंची तो राजा फायरिंग करने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो राजा ढेर हो गया.

सवाल… और कितने किरदार?

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में मुख्य रूप से शूटर उमेश और सुपारी देने वाले अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, दूसरी ओर हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा मारा गया है. सवाल है कि क्या यही तीन नाम इस केस में हैं या फिर और भी किरदार हैं? जांच और पुलिस के बयान के बाद साफ हो पाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!