देश
World Record: फुल चार्ज पर इस EV ने की नॉन-स्टॉप 3 देशों की यात्रा, रेंज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Lucid Air Electric Car: लंदन के बिजनेसमैन उमीत सबानसी ने इस कार को यूरोप के तीन देशों में लगातार 1200 किलोमीटर से ज्यादा चलाकर बना रिकॉर्ड बनाया. आइए डिटेल जानते हैं.
दुनियाभर में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार कौन-सी है? ऐसे में अब एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद इसका भी जवाब हमें मिल गया.
दरअसल, अमेरिकी कंपनी Lucid Air ने Grand Touring मॉडल से एक बार फुल चार्ज में तीन देशों की यात्रा पूरी की और 1200 किलोमीटर की दूरी तय की. लूसिड एयर के ग्रैंड टूरिंग मॉडल ने स्विटजरलैंड के सेंट मॉरिज से जर्मनी के म्यूनिख तक लगातार 750 मील यानी करीब 1207 किलोमीटर की दूरी तय की है. इस यात्रा में कार को कहीं भी चार्ज नहीं किया गया है.
- लंदन के बिजनेसमैन उमीत सबानसी ने इस कार को यूरोप के तीन देशों में लगातार 1200 किलोमीटर से ज्यादा चलाकर बना रिकॉर्ड बनाया. अब कंपनी को गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की ट्रॉफी भी मिलेगी. 3 देशों की नॉन-स्टॉप यात्रा में कई तरह की सड़कें शामिल थीं.
- इन्होंने घुमावदार पहाड़ी रास्तों के साथ ही हाई स्पीड हाइवे पर भी इलेक्ट्रिक कार को भगाया. इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की काफी मदद मिली और कार ने ज्यादा रेंज हासिल की. ऐसे में पता चलता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में रेंज के मामले में लीडिंग पोजिशन पर है.
- Lucid Air Grand Touring मॉडल की खूबियों की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार 831 हॉर्सपावर जेनरेट करती है. इसमें पावरफुल बैटरी लगी है, जिसमें मैक्सिमम कितनी रेंज मिल सकती है. आइए जानते हैं.
- इलेक्ट्रिक कार 1.89 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यही वजह है कि ये दुनिया की सबसे तेज सेडान भी बन जाती है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 270 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.