
न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (9/11 World Trade Centre Attack) नष्ट हो गया था। बाद में उसी जगह पर नया वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Center) बनाया गया। इसकी ऊंचाई 546.2 मीटर है और इसे बनाने में लगभग 3.9 बिलियन डॉलर खर्च हुए। इसका मालिकाना हक न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी के पास है जबकि सिल्वरस्टीन प्रॉपर्टीज डेवलपर है।